Rohit Sharma misses out an IPL match after 8 Years, Mumbai Indians have rested Rohit Sharma who is recuperating from a hamstring injury with his right leg. Siddhesh Lad will be making his MI debut. Kieron Pollard is captaining Mumbai in absence of Rohit Sharma. KXIP’s Mayank Agarwal was replaced by Karun Nair and Hardus Viljoen came in place of Mujeeb Ur Rahman.
रोहित शर्मा ने 8 साल बाद ने IPL का कोई मैच मिस किया है, मुंबई के वानखेड़े मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और मेजबान मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीजन-12 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा की जगह इस मैच में कीरोन पोलार्ड मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में दो बदलाव किए है।
#IPL2019 #RohitSharma #MIvsKXIP